पाकिस्तान ने नही दिया वीजा, यूएन टीम करना चाहती थी हाफिज सईद से पूछताछ

Updated:6 years, 8 months ago

नई दिल्ली, मार्च 09 (ANI) : अंतर्राष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान भले ही आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कारवाई कर रहा है। लेकिन कारवाई में गम्भीरता कितनी है इसकी कलई एक बार फिर खुल गयी है। पाकिस्तान ने 26/11 मुम्बई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद से पूछताछ करने आ रही संयुक्त राष्ट्र की टीम को वीजा देने से मना कर दिया। हाफिज सईद ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंधित सूची से अपना नाम हटाने की अर्जी दायर की थी और इस सिलसिले में संयुक्त राष्ट्र की लोकपाल टीम हाफिज सईद से कुछ अहम सवालों के जबाव चाहती थी। हाफिज सईद ने अपना नाम प्रतिबंधित सूची से निकलवाने के लिये पाकिस्तान की प्रतिष्ठित कानूनी फर्म मिर्जा एंड मिर्जा के जरिये संयुक्त राष्ट्र में अपील दाखिल की थी और पाबंदी खत्म करने की गुहार लगायी थी। संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद पर दिसम्बर 2008 में पाबंदी लगायी गयी थी। गौरतलब है कि मुंम्बई हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने हाफिज को प्रतिबंधित किया था। इस आतंकी हमले में 166 लोग मारे गये थे। स्वतंत्र लोकपाल ने परीक्षण के बाद यह फैसला किया कि हाफिज सईद पर प्रतिबंध बरकरार रहेगा।

Related Video

iocl