पाकिस्तान में ‘रक्षक ही बना ‘भक्षक’

Updated:6 years, 9 months ago

लाहौर (पाकिस्तान), 21 जनवरी (ANI): पाकिस्तान अपने ही लोगों के लिए बना हुआ है मौत का ‘घर। पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई रही है बेहद ही आम। अब वो लोगों की हत्या करने का भी लगने लगा है उस पर आरोप। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सहिवाल इलाके के एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने वाला कोई आतंकवादी नहीं बल्कि वहां की पुलिस थी। जब भी पुलिस ही भक्षक बन जाए तो लोग जाएंगे तो कहां जाएंगे। लोग अब सीधे प्रधानमंत्री इमरान खान से अपनी जान को बचाने की लगा रहे हैं गुहार।

Related Video

iocl